मुंबई, 22 फरवरी डेढ़ महीने तक चले उतार चढ़ाव भरे मुकाबलों के बाद आठ टीम रणजी ट्राफी के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं और शुक्रवार से शुरू होने वाले इस चरण में एक भी चूक उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।
इसमें कुछ टीम लगातार इस चरण तक पहुंचती रही हैं जबकि कुछ से उलटफेर की उम्मीद की जा सकती है। आठ चरण में 41 बार की चैम्पियन मुंबई, मजबूत दावेदार कर्नाटक, तमिलनाडु तथा विदर्भ और बड़ौदा के अलावा गत चैम्पियन सौराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र की टीम शामिल हैं।
मुंबई की टीम शुक्रवार से यहां बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में अपने मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टार आल राउंडर शिवम दूबे के बिना होगी। दूबे जहां मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हैं तो अय्यर फिटनेस से जूझ रहे हैं। दूबे बचे हुए पूरे सत्र में उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। लेकिन भारत के अंडर-19 विश्व कप स्टार मुशीर खान के शामिल होने से टीम को मजबूती मिलेगी।
एलीट ग्रुप बी में मुंबई ने सबसे ज्यादा 37 अंक जुटाये और उत्तर प्रदेश के खिलाफ हार को छोड़ दें तो टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
अब मुंबई की उम्मीदें सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी से शानदार फॉर्म जारी रखने पर लगी होंगी जिन्होंने सात मैच में एक शतक और पांच अर्धशतक से 493 रन बनाये।
मोहित अवस्थी मुंबई के अहम गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने छह मैच में 31 विकेट झटके हैं। रोस्टन डायस (17 विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (23) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया है।
कप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय रही है लेकिन मुंबई को पृथ्वी साव से आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी जिन्होंने सत्र के बीच में वापसी की।
बड़ौदा की पिछले चार मैच में हालिया फॉर्म (तीन ड्रा और एक हार) को देखते हुए मुंबई प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी। हालांकि बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत (628 रन) ने बल्ले से निरंतर रन जुटाये हैं।
मुंबई के अलावा विदर्भ ही एकमात्र टीम है जिसने ग्रुप ए में पांच जीत दर्ज की हैं और टीम नागपुर में मजबूत कर्नाटक के सामने होगी। कर्नाटक ग्रुप सी में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्थान पर रही थी।
विदर्भ को हालांकि अपने अनुभवी फैज फजल की कमी खलेगी जिन्होंने अंतिम ग्रुप चरण मैच के बाद अपने करियर से संन्यास ले लिया था जिसमें उन्हें हरियाणा से 115 रन से हार मिली थी।
कप्तान अक्षय वाडकर (431 रन), ध्रुव शोरे (427 रन) और कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज करूण नायर (391 रन) ने विदर्भ के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि आदित्य सरवटे और आदित्य ठाकरे ने गेंदबाजी विभाग में 30-30 विकेट लेकर जिम्मेदारी अच्छी तरह निभायी है।
कर्नाटक को देवदत्त पडीक्कल (556 रन) की कमी खलेगी लेकिन मनीष पांडे (464 रन) और शरत श्रीनिवास (429 रन) बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज विशाख विजयकुमार का आल राउंड प्रदर्शन भी अहम होगा।
छह साल में पहली बार रणजी ट्राफी नॉकआउट में पहुंची तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र की उम्मीदें अपने बल्लेबाज चेतश्वर पुजारा, कप्तान अर्पित वसावडा और प्रेरक माकंड से लगी होंगी। पुजारा ने अभी तक सत्र में 780 रन बनाये हैं जबकि वसावडा ने 440 और मांकड ने 426 रन जोड़े हैं।
ग्रुप ए में सौराष्ट्र की टीम विदर्भ के बाद दूसरे स्थान पर रही और उसके पास धर्मेंद्रसिंह जडेजा (39 विकेट) के रूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज मौजूद हैं।
तमिलनाडु ने भी कुछ बड़ी जीत दर्ज की हैं जिसमें पंजाब के खिलाफ नौ विकेट की जीत भी शामिल है। एन जगदीशन (775 रन) सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पुजारा से पांच रन ही पीछे हैं और बाबा इंद्रजीत ने 606 रन जोड़े हैं।
गेंदबाजी में तमिलनाडु के पास आर साई किशोर (38 विकेट) और एस अजीत राम (36 विकेट) मौजूद हैं।
इंदौर में होलकर स्टेडियम में मेजबान मध्य प्रदेश को खतरनाक आंध्र के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आंध्र ग्रुप बी में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर रही जिसके लिए रिकी भुई (861 रन) बल्ले से सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं जबकि भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी (453 रन) ने भी कुछ अहम पारियां खेली हैं।
वहीं 2021-22 रणजी ट्राफी की विजेता मध्य प्रदेश को इस सत्र में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। उसके लिए वेंकटेश अय्यर (510 रन) और कुमार कार्तिकेय फॉर्म में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)