Cyclone Biparjoy: मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा में 6 बच्चों के डूबने की आशंका, 2 को बचाया गया
मुंबई के जुहू क्षेत्र में सोमवार को समुद्र में गए चार बच्चे लापता हो गए जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान एक अन्य बच्चे को बचा लिया गया.
मुंबई, 12 जून मुंबई के जुहू क्षेत्र में सोमवार को समुद्र में गए चार बच्चे लापता हो गए जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान एक अन्य बच्चे को बचा लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना पश्चिमी उपनगर के जुहू कोलीवाड़ा में हुई, जहां 12 से 15 साल की उम्र के पांच लड़कों का एक समूह शाम करीब साढ़े पांच बजे समुद्र में गया था. यह भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy के बीच मुंबई के Juhu Beach पर डूबे 6 लोग, 2 को बचाया गया-4 की तलाश जारी
उन्होंने कहा कि लड़के तट से आधा किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि डूबने लगे.
अधिकारियों ने कहा कि दमकल कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले एक लड़के को एक मछुआरे ने बचा लिया, जबकि चार अन्य अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है.
उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल, पुलिस, बीएमसी वार्ड के कर्मचारी और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं.
अधिकारियों के अनुसार, ऊंची लहरों के कारण दमकल कर्मियों को तलाशी अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नौसेना और तटरक्षक बल के गोताखोरों से भी अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया गया है.
चक्रवात 'बिपरजॉय' के 15 जून को गुजरात तट से टकराने की संभावना के चलते अधिकारी पहले ही लोगों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दे चुके हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)