Mumbai COVID-19 Center Scam: मुंबई कोविड सेंटर घोटाला मामले में ED ने आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण से 8 घंटे तक की पूछताछ, 12 हजार करोड़ का हुआ है स्कैम

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण से कथित कोविड ​​केंद्र घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की

ED

Mumbai COVID-19 Center Scam: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण से कथित कोविड ​​केंद्र घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की एक अधिकारी ने यह जानकारी दीअधिकारी ने बताया कि चव्हाण दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और रात करीब नौ बजे बाहर निकले. यह भी पढ़े: BMC COVID-19 Center Scam: बीएमसी कोरोना सेंटर घोटाला मामले में आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण ED के सामने पेश, पूछताछ जारी

संघीय एजेंसी ने व्यवसायी सुजीत पाटकर के खिलाफ कथित कोविड केंद्र घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में 21 जून को मुंबई में 15 स्थानों पर छापे मारे थे इसके बाद ईडी ने चव्हाण को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। पाटकर को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का करीबी माना जाता है चव्हाण अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद को शिवसेना का सचिव और युवा सेना की कोर कमेटी का सदस्य बताते हैं.

अधिकारियों ने कहा था कि चव्हाण के आवास, मुंबई नगर निकाय के कुछ अधिकारियों और आईएएस अधिकारी संजीव जयसवाल सहित अन्य के ठिकानों पर भी छापे मारे गए इस संबंध में एक अधिकारी ने पहले कहा था कि ईडी ने छापेमारी के दौरान 2.4 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण एवं और 68 लाख रुपये नकद बरामद किए.

अधिकारी ने कहा कि पाटकर और उनके तीन साझेदारों ने कथित तौर पर महामारी के दौरान कोविड​​-19 फील्ड अस्पतालों के प्रबंधन के लिए मुंबई नगर निकाय के ठेके फर्जी तरीके से हासिल किए मुंबई पुलिस ने पिछले साल अगस्त में लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज फर्म, पाटकर और उनके तीन भागीदारों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया था दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धनशोधन की जांच के लिए मामला दर्ज किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\