MSRTC Employees Strike: एमएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल 34वें दिन में पहुंची, महज 1,500 बसों का हो रहा परिचालन
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 30 नवंबर : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 34वें दिन भी जारी रही और परिवहन उपक्रम ने अपने 16,000 वाहनों के बेड़े में से करीब 1,500 बसों का परिचालन किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नकदी की तंगी से जूझ रहे निगम का राज्य सरकार में विलय की मांग कर रहे कर्मचारियों के प्रदर्शन ने पिछले एक महीने से सरकारी बस सेवा ठप कर दी है. एमएसआरटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “एमएसआरटीसी ने 50 डिपो से सोमवार शाम तक विभिन्न मार्गों पर 822 सामान्य बसों सहित 1,086 बसों का संचालन किया.

अन्य 506 बसों का संचालन मंगलवार तड़के किया गया. शाम तक अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया जाएगा.” एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि सोमवार तक, निगम ने 7,585 स्थायी कर्मचारियों और 1,779 दिहाड़ी मजदूरों की सेवाएं निलंबित कर दी थी. एमएसआरटीसी के पास 16,000 बसों का बेड़ा है और 92,000 से अधिक कर्मचारी हैं. यह भी पढ़ें : Bihar: बड़ी लापरवाही! मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 लोगों की आंखों की रोशनी छीनी, कुछ की निकालनी पड़ी आंख

पिछले साल मार्च में कोविड-19 के प्रकोप से परिचालन के बुरी तरह प्रभावित होने से पहले प्रति दिन 65 लाख से अधिक लोगों को सफर कराता था. इस महीने की शुरुआत में दिवाली के त्योहार के बाद एमएसआरटीसी के कर्मचारियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया था, जिसके कारण निगम के सभी 250 डिपो कुछ दिनों के लिए बंद हो गए थे. राज्य सरकार द्वारा गतिरोध को तोड़ने के लिए पिछले सप्ताह 41 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा के बावजूद हड़ताल जारी है.