Assembly Elections 2023 Results: विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को विधानसभा और संसद में से किसी एक का जाएगा सदस्यता, जानें कब तक कर सकेंगे चयन

राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले कई सांसदों को अगले 14 दिन में विधानसभा और संसद सदस्यता में से एक का चयन करना होगा, नहीं तो वे अपनी संसद सदस्यता खो देंगे। एक विशेषज्ञ ने संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

Assembly Election Results 2023 | File

Assembly Elections 2023 Results: नयी दिल्ली, तीन दिसंबर राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले कई सांसदों को अगले 14 दिन में विधानसभा और संसद सदस्यता में से एक का चयन करना होगा, नहीं तो वे अपनी संसद सदस्यता खो देंगे. एक विशेषज्ञ ने संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था. भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था. यह भी पढ़ें: तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की बड़ी जीत, बीआरएस की हार के बाद सीएम चंद्रशेखर राव ने दिया इस्तीफा

भाजपा के 12 सांसद जीत गये हैं जबकि नौ को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने सांसद ए. रेवंत रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी को भी मैदान में उतारा था, दोनों ने तेलंगाना में जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को अगले 14 दिन में इनमें से(विधानसभा सदस्यता और संसद सदस्यता) एक का चयन करना होगा.

संविधान विशेषज्ञ एवं लोकसभा के पूर्व महासचिव पी.डी.टी. आचारी ने संविधान के अनुच्छेद 101 के तहत 1950 में राष्ट्रपति द्वारा जारी ‘एक साथ दो सदनों की सदस्यता का प्रतिषेध संबंधी नियम’ का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो 14 दिन की अवधि समाप्त होने पर वे संसद की सदस्यता खो देंगे। हालांकि, वे राज्य विधानसभा के सदस्य बने रह सकते हैं.’’

उपलब्ध परिणामों और रुझानों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और रेणुका सिंह के अलावा भाजपा सांसदों बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा (राज्यसभा सदस्य) और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीत हासिल की है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के एकमात्र लोकसभा सदस्य हनुमान बेनीवाल ने भी राजस्थान में चुनाव जीता.

एक अन्य केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विधानसभा चुनाव हार गए हैं। हारने वालों में भाजपा सांसद गणेश सिंह और भागीरथ चौधरी भी शामिल हैं. जहां मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रविवार को मतगणना हुई तो वहीं मिजोरम में मतों की गिनती सोमवार को होगी. भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जबकि कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत हासिल की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\