बुरहानपुर (मध्य प्रदेश), 16 जनवरी : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आने वालों के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह जिला मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है.
बुरहानपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी शैलेंद्र सोलंकी ने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए जिले में प्रवेश से पहले एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ‘नफरत की मुहिम’ चलाने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया
महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल है जो कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,24,543 हो गई.