विदेश की खबरें | सांसद थानेदार ने अमेरिकी प्रशासन पर पहलगाम आतंकी हमले पर सुस्त प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ह्यूस्टन, छह मई सांसद श्री थानेदार ने अमेरिकी प्रशासन पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले पर सुस्त प्रतिक्रिया दिखाने का आरोप लगाया।

हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी।

डेमोक्रेट सांसद थानेदार ने ‘हिंदूएक्शन’ द्वारा ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा’ (जीकेपीडी) और ‘कश्मीर ओवरसीज एसोसिएशन यूएसए’ (केओए-यूएसए) के साथ मिलकर आयोजित एक शोक सभा में कहा, “बयानबाजी पर्याप्त नहीं है, कार्रवाई की जरूरत है।”

वाशिंगटन डीसी में सोमवार को ‘रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग’ में ‘पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर अगेंस्ट हिंदू ग्लोबन इंप्लीकेशन’ नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

थानेदार ने हिंदू अमेरिकियों से राजनीतिक रूप से एकजुट होने का आग्रह किया और वाशिंगटन से भारत को अन्य प्रमुख सहयोगियों, विशेष रूप से इजराइल के समान ही रणनीतिक महत्व देने का आह्वान किया।

‘हिंदूएक्शन’ के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती के अनुसार, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में मारे गये लोगों के नाम पढ़े गए और भगवद गीता के श्लोकों का पाठ किया गया।

उन्होंने ‘पीटीआई-’ को फोन पर यह जानकारी दी और एक प्रेस विज्ञप्ति साझा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)