MP: जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने से रोके जाने पर बहनों का चक्काजाम
इंदौर के केंद्रीय जेल में बंद अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने की अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज महिलाओं ने बृहस्पतिवार को चक्काजाम कर दिया.
इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 अगस्त : इंदौर के केंद्रीय जेल में बंद अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने की अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज महिलाओं ने बृहस्पतिवार को चक्काजाम कर दिया. चश्मदीदों ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएं केंद्रीय जेल पहुंची थीं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि राखी बांधने के लिए उन्हें कैदी भाइयों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जेल के सामने की सड़क पर चक्काजाम कर दिया.
चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर उनका चक्काजाम समाप्त कराया. उधर, केंद्रीय जेल की अधीक्षक अल्का सोनकर ने बताया कि जेल मुख्यालय ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को उनके कैदी भाइयों से मिलवाकर राखी बंधवाने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है और यह बात राज्य के सभी कारागारों पर लागू है. यह भी पढ़ें : ‘झलक दिखला जा’ पर नयी नृत्य शैलियों को सीखने के लिए उत्सुक: रुबीना दिलैक
उन्होंने कहा,"हमने जेल के बाहर जुटीं महिलाओं से राखियां लीं और इन्हें अपने स्टाफ की महिला कर्मचारियों से कैदियों को बंधवाया गया." सोनकर ने बताया कि कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर इस बार ईद पर भी कैदियों को उनके परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी