खंडवा, 27 नवंबर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक पुलिस थाना प्रभारी को एक महिला को परेशान करने के आरोप में ‘फील्ड ड्यूटी’ से हटा दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने पति के साथ विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस निरीक्षक से मदद मांगी थी। महिला पिछले छह महीने से कथित तौर पर पुलिसकर्मी से परेशान थी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला ने अपने पति से विवाद होने पर हरसूद पुलिस थाना के प्रभारी अमित कोरी से मदद मांगी थी। इस बीच, दंपति ने आपस में विवाद सुलझा लिया और साथ रहने लगे।
उन्होंने बताया लेकिन कोरी ने महिला की समस्या का फायदा उठाने की कोशिश की। महिला ने जब कोरी का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया, तो वह उसके घर गया और उसके करीब आने की कोशिश की। कोरी ने सोशल मीडिया पर उसे लगातार मैसेज करके ‘फॉलो’ करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज राय को सौंपी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उसने विरोध किया तो कोरी ने कथित तौर उसे धमकाया।
उत्पीड़न को बर्दाश्त न कर पाने के कारण महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की और अपने मोबाइल फोन पर बात और वॉयस रिकॉर्डिंग का विवरण साझा किया।
अधिकारी ने कहा कि एसपी ने तुरंत कोरी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया और अतिरिक्त एसपी (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
रघुवंशी ने पुष्टि की कि कोरी को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने बताया कि वह महिला और कोरी के बयान दर्ज करने के बाद एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।
सं दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)