RBI Decision On 2000 Note: कांग्रेस नेता का विवादित बयान, 2 हजार के नोट वापस लेने के फैसले पर पीएम मोदी की तुलना 'तुगलक' से की
(Photo Credit : PTI)

RBI Decision On 2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा के एक दिन बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मुहम्मद बिन तुगलक से की. मध्यकाल में तुगलक दिल्ली सल्तनत का एक शासक था जिसका शासनकाल अक्सर इसकी जटिलताओं और उसके विरोधाभासी फैसलों के लिए याद किया जाता है. यह भी पढ़े: RBI Withdraws Rs 2000 Note: आरबीआई के फैसले पर सवाल उठाने पर BJP ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- लोगों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है

कांग्रेस नेता ने जीएसटी और नोटबंदी का उदाहरण देते हुए शनिवार को कहा, ‘‘ हमने मुहम्मद बिन तुगलक के बारे में पढ़ा है जो अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद ले जाता और फिर दौलताबाद से दिल्ली ले जाता था। ऐसा लगता है कि मोदी जी ने उससे प्रशिक्षण लिया है. मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस से सात बार के विधायक सिंह ने कहा, ‘‘ मैं मोदी जी से गुजरात में (नोटबंदी से पहले) सहकारी बैंकों में जमा भाजपा के काले धन के बारे में पूछना चाहता हूं। उन्हें इस देश के लोगों को बताना चाहिए कि सरकार ने 2000 के नोट क्यों छापे और अब उन्हें वापस क्यों लिया जा रहा है?’’

सिंह ने यह भी जानना चाहा कि 2000 रुपये के नोटों को छापने में कितना पैसा बर्बाद हुआ है।

मालूम हो कि आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेकर चलन से बाहर करने की घोषणा की और कहा कि जनता के पास मौजूदा नोट या तो बैंक खातों में जमा किये जा सकते हैं या 30 सितंबर तक बदले जा सकते हैं. नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के उच्च मूल्य के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद 2000 रुपये का नया नोट चलन में लाया गया था।

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)