MP Shocker: युवक की हत्या करने के आरोप में उसके माता-पिता एवं बहन गिरफ्तार
सेंगर ने बताया कि इसके बाद भिमान ने रामकृष्ण की पिटाई कर उसे धक्का दे दिया था, जिससे वह स्नानगृह की दीवार से टकराकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद भिमान ने अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ मिलकर उसके शव को प्लास्टिक की थैली में बंद कर पास की ही रूपरेल नदी में फेंक दिया था.
बुरहानपुर (मप्र): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले में सगाई के बाद भी किसी अन्य लड़की से मोबाइल (Mobile) पर बात करने के कारण 25 वर्षीय युवक की हत्या (Murder) करने के आरोप में उसके माता-पिता एवं बहन को सोमवार को गिरफ्तार (Arrest) किया गया. यह घटना बुरहानपुर जिले के धुलकोट गांव में दो जनवरी को हुई और पांच जनवरी को युवक का शव बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस (Police) थाना निम्बोला में मामला दर्ज किया गया. MP: इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी को गैंगरेप का शिकार बनाने वाले कारोबारी का अवैध रूप से बना फार्म हाउस ढहाया गया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संखाराम सेंगर ने बताया, ‘‘युवक रामकृष्ण सिंह की हत्या के मामले में उसके पिता भिमान सिंह, मां जमनाबाई एवं बहन कृष्णा बाई को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.’’
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि रामकृष्ण की सगाई हो गयी थी और वह किसी अन्य लडकी से मोबाइल पर बात करता था और कोई काम धंधा भी नहीं करता था, जिसे लेकर रामकृष्ण एवं उसके पिता भिमान के बीच दो जनवरी को विवाद हुआ था.
सेंगर ने बताया कि इसके बाद भिमान ने रामकृष्ण की पिटाई कर उसे धक्का दे दिया था, जिससे वह स्नानगृह की दीवार से टकराकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद भिमान ने अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ मिलकर उसके शव को प्लास्टिक की थैली में बंद कर पास की ही रूपरेल नदी में फेंक दिया था. सेंगर ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)