MP Shocker: जालसाजों ने ‘QR Code बदलकर दुकानदारों को लगाया चूना, एक आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खजुराहो में जालसाजों ने दुकानों के बाहर लगे ‘क्यूआर कोड’ को बदलकर भुगतान को अपने बैंक खातों में अंतरित कर लगभग 10 दुकानदारों को चूना लगा दिया.

MP Shocker: जालसाजों ने ‘QR Code बदलकर दुकानदारों को लगाया चूना, एक आरोपी गिरफ्तार
Credit-(Twitter, Facebook)

छतरपुर (मध्य प्रदेश), 14 जनवरी : मध्यप्रदेश के खजुराहो में जालसाजों ने दुकानों के बाहर लगे ‘क्यूआर कोड’ को बदलकर भुगतान को अपने बैंक खातों में अंतरित कर लगभग 10 दुकानदारों को चूना लगा दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि ठगी का यह मामला हाल ही में सामने आया और इसमें संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अन्य की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार जालसाजों ने ऑनलाइन भुगतान के लिए दुकानों के बाहर लगे ‘क्यूआर कोड’ को बदलकर धनराशि अपने बैंक खातों में अंतरित कर ली.

अधिकारियों ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर के मालिक को संदेह हुआ कि ग्राहकों द्वारा किए गए भुगतान की राशि उनके बैंक खाते में नहीं जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया कि एक व्यक्ति ‘क्यूआर कोड’ बदल रहा है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और बाद में ऐसे कई मामले सामने आए. छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने बताया कि उन्हें 10 से 12 दुकानदारों से कुछ लोगों द्वारा ‘क्यूआर कोड’ बदले जाने के संबंध में शिकायतें मिली हैं जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: मंदसौर में नशीली दवा बनाने वाली प्रयोगशाला का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के निवासी तीन आरोपियों ने भुगतान अपने बैंक खाते में अंतरित करने के लिए दुकानदारों का ‘क्यूआर कोड’ बदलकर अपना कोड लगा दिया. जैन ने बताया कि आरोपियों में से एक छोटा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि तीनों कामधंधे के लिए सहारनपुर गए थे, लेकिन मनमाफिक कमाई नहीं होने पर उन्होंने वापस झांसी लौटने का निर्णय लिया. अधिकारी ने बताया कि झांसी घर लौटते समय उन्होंने ठगी के लिए अपने फोन पर ‘क्यूआर कोड’ बनाने और उन्हें अलग-अलग जगहों पर चिपकाने की साजिश रची. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने साजिश के तहत ठेले वालों और कैमिस्ट की दुकान समेत 10 से 12 जगहों पर ‘क्यूआर कोड’ बदल दिए. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपियों ने अपने बैंक खातों में कितनी राशि अंतरित की है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उन्होंने कहीं और भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है?


संबंधित खबरें

Satta Matka: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर लगाम! मोदी सरकार लाने जा रही सख्त कानून, पढें रिपोर्ट

Dating App Scam Alert: वो बुलाती है मगर जाने का नहीं...वैलेंटाइन डे पर डेटिंग ऐप्स से रहें सावधान, ऑनलाइन ठगी से बचने का यही है समाधान

राजस्थान: रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट का खेल! 15 लाख देकर मिली नौकरी, CBI की रेड में मिले अहम सबूत

DPIFF Organisers Face Fraud Case: दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों पर धोखाधड़ी का मामला, बीजेपी फिल्म यूनियन अध्यक्ष समीर दीक्षित ने दर्ज कराई शिकायत

\