देश की खबरें | मप्र : सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

झाबुआ, 19 मार्च मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के मुंडत गांव के उमरा फलिया में शनिवार रात 11 बजे के आसपास हुई।

कल्याणपुरा थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कहा, ‘‘अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकल के चालक और वाहन पर सवार तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (17), माइकल पारगी (15), चैन सिंह (30) और टिटीया सिंह (15) के रूप में की गई है। ये चारों काकडकुंआ के रहने वाले थे।

चौहान ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\