देश की खबरें | मप्र : बलात्कार मामले के विचाराधीन कैदी का अस्पताल में संदिग्ध हालात में शव मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में हर्निया का इलाज करा रहे एक विचाराधीन कैदी का बृहस्पतिवार को संदिग्ध हालात में शव मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 दिसंबर इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में हर्निया का इलाज करा रहे एक विचाराधीन कैदी का बृहस्पतिवार को संदिग्ध हालात में शव मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति एक महिला से बलात्कार के आरोप का सामना कर रहा था और पहली नजर में संदेह है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
केंद्रीय जेल की अधीक्षक अल्का सोनकर ने बताया कि महेंद्र प्रजापत (24) का एमवायएच में सोमवार को (23 दिसंबर) को हर्निया का ऑपरेशन किया गया था और वह अस्पताल के कैदी वॉर्ड में भर्ती था।
उन्होंने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि प्रजापत कैदी वॉर्ड के बाथरूम में बेसुध हालत में मिला और चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सोनकर ने बताया कि यह व्यक्ति बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद विचाराधीन कैदी के तौर पर केंद्रीय जेल में बंद था।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तुषार सिंह ने कहा कि प्रजापत के गले पर मिले निशान देखकर पहली नजर में लगता है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
एसीपी ने बताया, "हम प्रजापत की मौत को लेकर कैदी वॉर्ड में भर्ती अन्य बंदियों और चिकित्सकों से पूछताछ कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि विचाराधीन कैदी की मौत की, तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तहकीकात की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रजापत के पास कथित सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)