Madhya Pradesh: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस विधायक का छह महीने से अधिक समय से फरार बेटा गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में एक महिला नेता से कथित दुष्कर्म के मामले में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के फरार बेटे करण मोरवाल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

इंदौर, 26 अक्टूबर : मध्य प्रदेश में एक महिला नेता से कथित दुष्कर्म के मामले में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के फरार बेटे करण मोरवाल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक शादी का झांसा देकर महिला नेता से दुष्कर्म करने का आरोपी पिछले साढ़े छह महीने से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. यह भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 4 लोगों की मौत, केस दर्ज

महिला पुलिस थाने की प्रभारी ज्योति शर्मा ने ‘‘पीटीआई-’’ को बताया कि करण मोरवाल (30) को इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि करण की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Share Now

\