छिंदवाड़ा (मप्र), 31 जनवरी मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में सोमवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आर आर सिंह को कथित रूप से एक व्यक्ति के बिल का भुगतान करने के एवज में 10,000 रूपये की रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि सोहन श्रीवास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में किराये पर लगाये गये उसके दो वाहनों के बिल के भुगतान को लेकर सिंह द्वारा 15,000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार को श्रीवास से 10,000 रूपये लेते सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया।
झरबड़े ने बताया कि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY