MP: शादी की दावत में भोजन खाने से 12 लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शादी की दावत में खाना खाने से एक गांव के कम से कम 12 लोग बीमार हो गए, जिन्हें उपचार के लिए डबरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ग्वालियर (मप्र), 5 जून : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शादी की दावत में खाना खाने से एक गांव के कम से कम 12 लोग बीमार हो गए, जिन्हें उपचार के लिए डबरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दी.

ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले छपरा गांव में हुई शादी की दावत में ग्रामीणों ने भोजन किया था. संभवतः यह भोजन खराब था, जिसके कारण लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को इन बीमार लोगों को डबरा के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : नूपुर शर्मा BJP की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप

शर्मा ने बताया कि बीमार होने वाले सभी लोग वयस्क हैं और इलाज मिलने से उनकी स्थिति बेहतर हो रही है. इसके साथ गांव में चिकित्सकों का एक दल भेजा गया है, जो बीमार लोगों की जांच कर रहा है.

Share Now

\