शहडोल (मप्र), 31 जनवरी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बुढ़ार पुलिस थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह घटना जिले के बुढ़ार थाना इलाके रूंगटा तिराहा के पास मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हुई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान नरेंद्र लोनी (28), अर्जुन साहू (29) एवं रामू लोनी (25) के रूप में की गई है।
मिश्रा ने बताया कि ये तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। तभी रूंगटा तिराहा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से इनकी मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY