Delhi: दिल्ली में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, तीन अन्य घायल
पुलिस ने बताया कि जनक अपने भाई के घर पर होली मनाने के बाद अपने परिवार के साथ विनोद नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. वकार मालवीय नगर का रहने वाला है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ ऑटोरिक्शा में टक्कर मारने के बाद कार ने टैक्सी को भी टक्कर मारी. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया था.’’
नयी दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बारापुला फ्लाईओवर (Barapula Flyover) पर एक तेज रफ्तार कार (Car) ने ऑटोरिक्शा (Autorickshaw) को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार एक लड़के और उसकी मां की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस (Police) के अनुसार कार के चालक एक कॉलेज (College) विद्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है. Rajasthan: सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल को खाली करा रहे पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
पुलिस के मुताबिक ऑटोरिक्शा चालक वकार आलम (25) एवं चार यात्री- जनक भट (45), उनकी पत्नी गीता भट (38) , उनके दो बेटे कार्तिक (18) एवं करण (13) घायल हो गये जिसके बाद पांचों को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने करण को मृत घोषित कर दिया जबकि गीता को वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी भी बाद में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक जनक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि उनके बेटे कार्तिक एवं ऑटोरिक्शा चालक वकार का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि जनक अपने भाई के घर पर होली मनाने के बाद अपने परिवार के साथ विनोद नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. वकार मालवीय नगर का रहने वाला है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ ऑटोरिक्शा में टक्कर मारने के बाद कार ने टैक्सी को भी टक्कर मारी. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया था.’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक मुकुल तोमर (21) नोएडा सेक्टर 78 का निवासी है और वह अपने दो दोस्तों के साथ यहां द्वारका से नोएडा जा रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तोमर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)