Meerut: मेरठ में आंधी के दौरान मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत, तीन घायल
Representational Image | PTI

मेरठ (उप्र), 18 अप्रैल : मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए. पुलिस ने बताया कि हादसे में महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गयी, जबकि परिवार के अन्य तीन सदस्य घायल हो गए. यह भी पढ़ें : ICU में एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण, आरोपी टेक्नीशियन दीपक गिरफ्तार, SIT कर रही जांच

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाष चंद्र गौतम ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मृतकों की पहचान अहमदनगर निवासी रुखसार (25) और उसकी बेटी माहिरा (9 माह) के रूप में हुई है.

img