विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले

इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर पाकिस्तान में लगभग तीन महीने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update: ब्रिटेन में COVID19 के 23,056 नए मामले दर्ज, एक दिन में 280 संक्रमितों की हुई मौत.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,32,186 हो गई।

पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 6,795 पर पहुंच गई। देश में अब तक 3,13,527 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | France Terror Attack: पूर्व मलेशियाई PM Mahathir Mohamad का विवादित ट्वीट ‘मुस्लिमों को फ्रांसीसियों की हत्या का अधिकार’, Twitter ने किया डिलीट.

मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछली बार पाकिस्तान में 30 जुलाई को एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। इस दिन सामने आए 1,114 मामलों के बाद से देश में संक्रमितों की रोजाना संख्या एक हजार से कम थी। इस अवधि के दौरान सबसे कम 213 मामले 30 अगस्त को सामने आए थे।

मंत्रालय ने कहा कि सिंध में संक्रमण के कुल 145,238 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा पंजाब में 103,831, खैबर पख्तूनख्वा में 39,361, इस्लामाबाद में 19,594, बलूचिस्तान में 15,887, गिलगित बल्तिस्तान में 4,229 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 4,046 मामले सामने आ चुके हैं।

पाकिस्तान में अब तक 4,409,537 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हो चुकी है।

इस बीच अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि बरकरार रही तो नई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

ईद मिलाद उन नबी के मौके पर पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों में बड़ी रैलियां निकाली गईं।

टीवी पर दिखाए जा रहे दृश्यों में लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए रैलियों में शमिल होते देखा जा सकता है।

सरकार ने धार्मिक संवेदनशीलता के चलते सामूहिक रूप से एकत्रित होने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)