देश की खबरें | कर्नाटक में एक लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से मुक्त हुए हैं, 6,257 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 11 अगस्त कर्नाटक में अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, वहीं मंगलवार को 6,257 नए मामले सामने आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अभी तक कुल 1,88,611 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से अभी तक 3,398 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड में कोरोना के 411 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10423 हुई: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंगलवार इस मायने में बेहतर रहा कि नए मामलों से ज्यादा कुल 6,473 लोगों को आज अस्पतालों से छुट्टी मिली है।

आज आए कुल 6,257 नए मामलों में से 1,610 बेंगलुरु सदर में आए हैं।

यह भी पढ़े | PM Narendra Modi Greets Nation On Janmashtami: पीएम मोदी ने दी देशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कहा- 'जय श्रीकृष्ण'.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 11 अगस्त के अंत तक कुल 1,88,611 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 3,398 लोगों की मौत हुई है वहीं 1,05,599 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन 79,606 मामलों में से 78,907 मरीज सामान्य कोरोना वार्ड में हैं जबकि 699 आईसीयू भर्ती हूं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)