देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के नौ हजार से ज्यादा मामले, 135 की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में मंगलवार को 9058 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 135 मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.51 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि मृतक संख्या छह हजार के करीब है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, एक सितंबर कर्नाटक में मंगलवार को 9058 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 135 मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.51 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि मृतक संख्या छह हजार के करीब है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को 5,159 संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई ।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर परिवार के साथ गणेश भगवान की पूजा की: 1 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को रिपोर्ट हुए 9058 मामलों में से बेंगलुरू शहरी क्षेत्र से 2937 मामले आए हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि एक सितंबर की शाम तक संक्रमण के कुल मामले 3,51,481 हैं जबकि 5,837 मरीजों ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है। वहीं 2,54,626 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | Agra Shocker: दलित दंपति नहीं दे सका अस्पताल का बिल, एक लाख में बेचा नवजात बच्चा.

विभाग ने बताया कि राज्य में 90,999 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 90,237 संक्रमित अस्पतालों के पृथक वार्ड में हैं और स्थिर हैं, जबकि 762 आईसीयू में हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा मामले बेंगलुरू शहरी जिले से आए हैं जहां 1,32,092 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राज्य में अबतक 29,79,477 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 83,670 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\