देश की खबरें | उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 71 फीसद से ज्‍यादा मतदान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार शाम छह बजे तक 71.56 फीसद मतदान हुआ। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

लखनऊ, 20 अप्रैल उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार शाम छह बजे तक 71.56 फीसद मतदान हुआ। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के 20 जिलों में पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत 71.56 रहा।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और कुछ जगहों पर मतपत्र फाड़ने, मतपेटी में पानी डालने और लूटने जैसी छिटपुट घटनाएं भी हुईं।

राज्‍य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर में 73.30 प्रतिशत, गोंडा में 66.42, बदायूं में 73.57, आजमगढ़ में 63.59, लखीमपुर खीरी में 77.98, वाराणसी में 68, ललितपुर में 80.95, अमरोहा में 78.74, सुल्तानपुर में 64.50, मैनपुरी में 74.29, कन्नौज में 73.81, गौतम बुद्ध नगर में 75.32, मुजफ्फरनगर में 72.58, एटा में 73.24, प्रतापगढ़ में 60.06, इटावा में 74.22, चित्रकूट में 64.03, बागपत में 74.84 और लखनऊ में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दूसरे चरण का चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हुआ। इनके अलावा दूसरे चरण में अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतम बुद्ध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर में भी वोट पड़े।

पंचायत चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ जब मुलायम सिंह यादव मतदान नहीं कर सके।

वहीं, सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा कि वह वोट नहीं डाल सके क्योंकि मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नहीं था। द्विवेदी ने 'पीटीआई-' को बताया कि उन्हें छोड़कर उनके परिवार के बाकी सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में था, यहां तक की उनकी दिवंगत मां का नाम भी सूची में था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\