देश की खबरें | दिल्ली में होली के दिन मास्क नहीं पहनने पर करीब 700 से अधिक लोगों पर जुर्माना

नयी दिल्ली, 30 मार्च दिल्ली में होली के दिन मास्क नहीं पहनने पर करीब 700 लोगों का चालान किया गया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने एवं सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं करने के आरोप में भी दंडात्मक कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार शाम चार बजे तक मास्क नहीं पहनने पर 730 लोगों का चालान किया गया जबकि सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं करने पर नौ लोगों का एवं सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के आरोप में तीन लोगों का चालान किया गया।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान 94 मास्क का भी वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष 15 जून से अबतक राष्ट्रीय राजधानी में मास्क नहीं पहनने पर 5,73,457 लोगों का चालान किया गया है जबकि 4,27,258 मास्क बांटे गए हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक उपराज्यपाल अनिल बैजल ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्राधिकारियों को कोविड-19 नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,904 नए मामले आए जो गत साढ़े तीन महीने में सबसे अधिक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)