UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 64 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, सोमवार को 55 सीटों पर डाले गए थे वोट

उत्तर प्रदेश में सोमवार को हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदाता | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: PTI)

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सोमवार को हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग (Election Commission)  द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार सहारनपुर में 71.13 प्रतिशत, बिजनौर में 65.91, मुरादाबाद में 67.26, संभल में 62.87, रामपुर में 64.26, अमरोहा में 71.98, बदायूं में 59.24, बरेली में 61.67 और शाहजहांपुर में 59.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

आयोग के अनुसार सभी नौ जिलों में औसतन 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ.  इन्हीं जिलों में 2017 के विधानसभा चुनाव में औसतन 65.53 फीसदी और 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.13 फीसदी मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 62.4 फीसदी मतदान हुआ था. यह भी पढ़े: UP Election 2022: दूसरे चरण में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज, सोमवार को 55 सीटों पर हुई थी वोटिंग

दूसरे चरण का अंतिम मतदान प्रतिशत सोमवार देर रात तक चुनाव अधिकारियों द्वारा जारी नहीं किया जा सका था. राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार देर शाम बताया था कि शाम पांच बजे 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

Share Now

\