नयी दिल्ली, आठ फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार तक जिन लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया है, उनकी संख्या 60 लाख के पार चली गयी जिसे (यह आंकड़ा) देश ने 24 दिनों में हासिल किया है एवं वह दुनिया में इस मोर्चे पर सबसे तेज है।
उसने कहा कि अमेरिका 26 दिनों में इस आंकड़े पर पहुंचा जबकि ब्रिटेन को 46 दिन लग गये।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अवर सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि सोमवार शाम तक 1,24,744 सत्रों के माध्यम से 60,35,660 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें 54,12,270 स्वास्थ्यकर्मी और 6,23,390 अग्रिम मोर्चा कर्मी हैं। अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के लिए दो फरवरी को टीकाकरण शुरू किया गया था।
अगनानी ने बताया कि बिहार, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल समेत 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का कवरेज 65 फीसदी रहा जबकि दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, दादर एवं नागर हवेली, चंडीगढ़, तमिलनाडु, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और पुडुचेरी असम में यह 40 फीसदी से कम रहा।
सोमवार को जितने लोगों को टीका लगाया गया, उनमें 75.12 फीसद दस राज्यों से हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 24 वें दिन शाम छह बजे तक 2,23,298 लोगों को टीका लगाया गया।’’
हालांकि मंत्रालय का कहना है कि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार होगी।
सोमवार को शाम छह बजे तक 8,257 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये।
अबतक 29 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जो कुल टीकाकरण का 0.0005 फीसद है।
मंत्रालय ने कहा कि उनमें से 19 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि एक का इलाज चल रहा है जबकि नौ की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति के चेहरे पर सूजन हो गया और उसे तिरुवनंतपुरम में केरल आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर है।
मंत्रालय के मुताबिक अबतक कुल 23 लोगों की मौत हुई है, जो कुल टीकाकरण का 0.0004 फीसद है। उनमें नौ की मौत अस्पताल में हुई जबकि 14 की जान अस्पताल के बाहर गयी।
पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में 29 साल की एक महिला की मौत हुई है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ इनमें नौ मौतों का मोटे तौर पर संबंध कोविड-19 टीकाकरण से रहा। अबतक किसी गंभीर प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला टीकाकरण से नहीं जुड़ा है। ’’
अबतक बिहार में 3,92,426 , केरल में 2,95,965, कर्नाटक में 4,11,861 , मध्य प्रदेश में 3,62,649, महाराष्ट्र में 4,97,095 , दिल्ली में 1,13,138 , गुजरात में 4,70,384 , उत्तर प्रदेश में 6,73,542 और पश्चिम बंगाल में 3,68,562 को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)