विदेश की खबरें | इजराइल हमास संघर्ष में अब तक 55 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गये : अधिकारी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

मंत्रालय ने हालांकि नागरिकों और लड़ाकों की अलग-अलग संख्या नहीं बतायी लेकिन उसने कहा कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।

मंत्रालय के मुताबिक युद्ध शुरू होने के बाद से 55,104 फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,27,394 घायल हुए हैं। माना जाता है कि कई और लोग मलबे के नीचे या उन जगहों पर दबे हुए हैं जहां स्थानीय चिकित्सकों की पहुंच नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय गाजा की हमास द्वारा संचालित सरकार का हिस्सा है, लेकिन इसमें चिकित्सा पेशेवर कार्यरत हैं जो विस्तृत रिकॉर्ड रखते हैं और प्रकाशित करते हैं। पिछले संघर्षों में इसके नुकसान काफी हद तक स्वतंत्र विशेषज्ञों के आंकड़ों से मेल खाते हैं। इजराइल ने हालांकि मंत्रालय के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं।

गत 20 महीने से जारी संघर्ष के दौरान इजराइली सेना ने गाजा के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया है और युद्ध के कारण गाजा की करीब 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हुई है। इजराइल ने हाल के हफ्तों में तटीय क्षेत्र के आधे से अधिक हिस्से को सैन्य बफर जोन में बदल दिया है, जिसमें अब अधिकांशतः निर्जन दक्षिणी शहर रफह भी शामिल है।

इजराइल का दावा है कि उसने 20 हजार से अधिक आतंकियों को मार गिराया है लेकिन इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिया है। उसने बताया कि हमास चरमपंथियों ने अब भी उसके 55 नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है और माना जाता है कि उनमें से आधे से भी कम लोग जीवित हैं।

यह युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला करके लगभग 1,200 लोगों को मार डाला, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे और 251 बंधकों को अगवा कर लिया। आधे से ज्यादा बंधकों को युद्ध विराम या अन्य समझौतों के तहत रिहा कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)