(तस्वीरों के साथ)
कोलकाता, 19 अप्रैल पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न दोपहर एक बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के पात्र हैं।
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न एक बजे तक कूचबिहार में 50.69 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 50.65 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 51.58 प्रतिशत मतदान हुआ।’’
तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)