देश की खबरें | भारत में मंगलवार तक कोविड-19 की 50 लाख से ज्यादा पीसीआर जांच की गईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली पीसीआर जांच की संख्या मंगलवार को 50 लाख से पार चली गई ।

जियो

नयी दिल्ली, नौ जून भारत में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली पीसीआर जांच की संख्या मंगलवार को 50 लाख से पार चली गई ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: भारत मे कोविड-19 के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि, अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में केद्रीय दल तैनात.

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2.66 लाख से पार चले गए हैं।

आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि नौ जून तक 50,30,700 नमूनों की जांच की गई है। सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,41,682 नमूनों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | लद्दाख विवाद: भारतीय, चीनी सैनिकों की सांकेतिक वापसी शुरू की, डिवीजनल कमांडर की बैठक कल.

जांच करने की क्षमता प्रतिदिन बढ़ाकर 1.4 लाख की गई है। 553 सरकारी और 231 निजी प्रयोगशालाएं जांच में लगी हुयी हैं।

सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन दो लाख जांच करने की क्षमता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\