कराची, 26 अप्रैल: कोरोना वायरस (Corona Virus) वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए लागू प्रतिबंधों के कारण अफगानिस्तान में फंसे 400 से अधिक पाकिस्तानी तोरखम सीमा के जरिए स्वदेश लौटे हैं और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है. ‘डॉन’ समाचार पत्र ने बताया कि शनिवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंचे 462 लोगों में 379 पुरुष, 47 महिलाएं और 60 बच्चे हैं.
इसके साथ ही मौजूदा संकट के बीच अफगानिस्तान से पाकिस्तान लौटे पाकिस्तानियों की संख्या बढ़कर 1,632 हो गई है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के तहत सीमा बंद कर दिए जाने के कारण सैंकड़ों पाकिस्तानी और अफगानी नागरिक सीमा के दोनों ओर फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में लॉकडाउन नौ मई तक बढ़ाया गया, कोरोना वायरस के मामले 11,155 हुए
फंसे हुए पाकिस्तानियों को स्वदेश लाने में अहम जिम्मेदारी निभा रहे शमसुल इस्लाम ने कहा कि आगामी दिनों में और लोगों के तोरखम सीमा से देश आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि स्वदेश लौटे लोगों को आव्रजन संबंधी आवश्यक प्रक्रिया के बाद खैबर पख्तूनख्वा के जमरुद में एक पृथक-वास केंद्र में रखा गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों के आगमन के 48 घंटों बाद जांच के लिये उनके नमूने लिए जाएंगे और उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को 12,644 हो गई जिनमें से 256 लोगों की मौत हो चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)