Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में 27.62 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। इसमें शनिवार को दी गई 33,72,742 खुराक भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारत में अब तक कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. इसमें शनिवार को दी गई 33,72,742 खुराक भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की 20,49,101 पहली खुराक दी गई, जबकि 78,394 दूसरी खुराक दी गई. Corona Relaxation: गृह मंत्रालय ने कहा, कोविड प्रतिबंधों में सावधानीपूर्वक ढील दिया जाना चाहिए

टीकाकरण अभियान का का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से देश के 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 5,39,11,586 लोगों को पहली खुराक दी गई और कुल 12,23,196 को दूसरी खुराक दी गई है.

असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है.

शाम सात बजे संकलित की गई अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में कुल 27,62,55,304 खुराक दी गई. टीकाकरण अभियान के 155 वें दिन शनिवार को कुल 33,72,742 खुराक दी गई. कुल 29,00,953 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 4,71,789 को दूसरी खुराक दी गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\