देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 140 से अधिक सड़कें बंद

शिमला, 14 अगस्त हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले सप्ताह भारी बारिश के परिणामस्वरूप हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 140 से अधिक सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने रविवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और बृहस्पतिवार तक सिरमौर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बाढ़ की चेतावनी भी दी है।

राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार शाम से रुक-रुककर बारिश जारी रही और धर्मशाला में 40.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद कांगड़ा में 35.9 मिमी, नारकंडा में 23.5 मिमी, ब्राह्मणी में 19.2 मिमी, सुजानपुर टीरा में 16 मिमी, भरारी में 15.2 मिमी, पालमपुर में 14.4 मिमी और रामपुर में 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आपातकालीन अभियान केंद्र के मुताबिक, बुधवार सुबह शिमला में 73 सड़कें, मंडी में 22, कुल्लू में 20, सिरमौर में 14, कांगड़ा में पांच, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में तीन-तीन तथा चंबा जिले में दो सड़कें बंद रहीं।

इसने कहा कि बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य में 209 बिजली और 47 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।

आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, एक जून से शुरू हुए मानसून के दौरान राज्य में बारिश की कमी 14 अगस्त तक 25 प्रतिशत रही और यह 497.2 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 373.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य में 27 जून से 12 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 110 लोगों की मौत हो गई और प्रदेश को लगभग 1,004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 437 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)