महाराष्ट्र में 1,300 से अधिक कंपनियों को मिली लॉकडाउन के दौरान काम करने की अनुमति
एमआईडीसी राज्य सरकार की नोडल एजेंसी है जो उद्योगों के भूमि आवंटन, अनुमति देने एवं नीति निर्माण संबंधी कार्य करती है.
मुंबई: विनिर्माण इकाइयों और कपड़ा कंपनियों समेत 1,300 से अधिक कंपनियों को देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच अपना काम-काज पुन: आरंभ करने के लिए महाराष्ट्र उद्योग विकास निगम (एमआईडीसी) से प्रमाण पत्र मिल गया है. एमआईडीसी राज्य सरकार की नोडल एजेंसी है जो उद्योगों के भूमि आवंटन, अनुमति देने एवं नीति निर्माण संबंधी कार्य करती है.
एमआईडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई ’ से कहा, ‘‘हमें राज्यभर के करीब 3,000 उद्योगों से पंजीकरण प्राप्त हुआ है जिनमें से 1,300 को उत्पादन, प्रसंस्करण या विनिर्माण फिर से शुरू करने के लिए राज्य से प्रमाण पत्र मिल गया है.’’ यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: महाराष्ट्र में 60 प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे ट्रक के मालिक और चालक पर मामला दर्ज
उल्लेखनीय है की कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश के शेयर बाजारों ने ब्रोकरों को 30 अप्रैल तक अपने घरों से ही काम करने की अनुमति दी है. शेयर बाजारों ने कहा कि यह व्यवस्था 30 अप्रैल तक या इससे अधिक समय तक जारी रह सकती है. कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए ट्रेडरों और कारोबारियों ने निवारक उपायों के तहत ऐसा करने का सुझाव दिया था, जिसके बाद शेयर बाजारों ने यह कदम उठाया. बीएसई और एनएसई ने कहा कि शेयर ब्रोकरों के लिए अस्थाई रूप से तय स्थानों के अलावा दूसरी जगह से व्यापारिक टर्मिनलों को संचालित करने की अनुमति होगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.