अमरावती, दो सितंबर आंध्र प्रदेश में आठवें दिन बुधवार को कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मामले आए। इसके बाद कुल मामलों की संख्या साढ़े चार लाख के पार चली गई।
सरकार ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे में 10,392 नए मामले आए, 8,454 मरीज ठीक हुए और 72 संक्रमितों की मौत हुई।
बुलेटिन के मुताबिक, अब कुल मामले 4,55,531 हो गए हैं जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,48,330 है। मृतक संख्या 4,125 हो गई है।
उसमें बताया गया है कि राज्य में कुल 1,03,076 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
राज्य में अबतक 38,43,550 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसकी दर प्रति 10 लाख की आबादी पर 71,977 है। संक्रमण की दर 11.85 प्रतिशत है जबकि संक्रमण की राष्ट्रीय दर 8.49 फीसदी है।
राज्य में ठीक होने की दर सुधरकर 76.47 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 0.91 फीसदी है जो राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत से कम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)