अमरावती, 31 अगस्त आंध्र प्रदेश में सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,34,771 हो गई।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र के बाद अब आंध्र प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,969 मरीज दम तोड़ चुके हैं और 3,30,526 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,00,276 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके मुताबिक, सोमवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, एसपीएस नेल्लोर और श्रीकाकुलम जिले में प्रत्येक में एक हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए।
बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को राज्य में संक्रमण के 10,004 नए मामले सामने आए।
इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 85 मरीजों की मौत हो गई।
एसपीएस नेल्लोर में 12 जबकि चित्तूर एवं प्रकासम में नौ-नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)