देश की खबरें | बंगाल में पहली बार नए मामले की तुलना में अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 27 जुलाई पश्चिम बंगाल में पहली बार नए मामलों की तुलना में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | चीनी मशीनरी, कच्चे उत्पाद का प्रयोग बंद, अब भारत में स्वदेशी माल से बनेगा कपड़ा.

बयान में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 60,830 हो गए हैं।

इसके अलावा 39 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,411 हो गई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में अगवा 14 साल के बच्चे का मिला शव, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती.

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 19,502 हो है।

अबतक 39,917 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अस्पताल से छुट्टी करने की दर 65.62 प्रतिशत है।

बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 17,005 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)