MI-W vs GG-W, 16th Match: गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 191 रन का लक्ष्य, बेथ मूनी और दयालन हेमलता के बीच हुई शतकीय साझेदारी

गुजरात टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. उसने सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें हेली मैथ्यूज ने आउट किया. लगातार दूसरा अर्धशतक जमाने वाली बूनी और हेमलता ने इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर खेला. मूनी ने नेट स्किवेर ब्रंट को स्ट्रेट छक्का लगाया और शबनम इस्माइल को लगातार दो चौके जड़े.

बेथ मूनी और दयालन हेमलता (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: कप्तान बेथ मूनी और डी हेमलता के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाइंट्स ने गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को सात विकेट पर 190 रन बनाये. मूनी ने 35 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली. वहीं हेमलता ने 40 गेंद में 74 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. दोनों ने दूसरे विकेटठ के लिये 11 ओवरों में 121 रन की साझेदारी की. MI-W vs GG-W, 16th Match Live Score Update: गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 191 रनों का विशाल लक्ष्य, कप्तान बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने खेली आतिशी पारी

गुजरात टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. उसने सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें हेली मैथ्यूज ने आउट किया. लगातार दूसरा अर्धशतक जमाने वाली बूनी और हेमलता ने इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर खेला. मूनी ने नेट स्किवेर ब्रंट को स्ट्रेट छक्का लगाया और शबनम इस्माइल को लगातार दो चौके जड़े.

तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को मूनी ने विकेटकीपर के पीछे से स्कूप शॉट पर दो छक्के लगाये. दूसरी ओर हेमलता ने लेग स्पिनर एमेलिया केर को दसवें ओवर में दो चौके और एक छक्के समेत 15 रन निकाले. मूनी ने अपना अर्धशतक 27 गेंद में पूरा किया और हेमलता ने 28 गेंद में यह आंकड़ा छुआ.

मूनी 14वें ओवर में स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद अपना विकेट गंवा बैठी जिससे गुजरात की रन गति पर अंकुश लगा. आफ स्पिनर साजना सजीवन ने उन्हें पवेलियन भेजा. हेमलता को इस्माइल ने आउट किया. गुजरात ने आखिरी चार विकेट 28 रन के भीतर गंवाये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\