रांची, 3 सितंबर : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का शुक्रवार से शुरू हो रहा मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाला विपक्ष रोजगार नीति से लेकर कानून व्यवस्था तक के मुद्दों पर राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा)-कांग्रेस गठबंधन को घेरने की तैयारी में है.
विधानसभा का सत्र नौ सितंबर को समाप्त होगा. भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि पार्टी राज्य की रोजगार नीति को खत्म करने की मांग भी उठाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीति की "खामियों" को रेखांकित करते हुए एक मसौदा तैयार किया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को आजीवन कारावास
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा, “राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. पिछले 19 महीने में 19 लोगों को भी नौकरी नहीं मिली.’’ विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो द्वारा बृहस्पतिवार को बुलायी गई सर्वदलीय बैठक का मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने बहिष्कार किया.