मोहन भागवत सात अगस्त को भोपाल में आरएसएस प्रशिक्षण शिविर के समापन सम्मेलन को संबोधित करेंगे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत सात अगस्त को विदेशों में रहने वाले हिंदुओं के बीच भारतीय मूल्यों और संस्कृति को विकसित करने के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। संगठन के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits: IANS)

भोपाल, 31 जुलाई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत सात अगस्त को विदेशों में रहने वाले हिंदुओं के बीच भारतीय मूल्यों और संस्कृति को विकसित करने के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. संगठन के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

आरएसएस के पदाधिकारी ने कहा कि भागवत सात अगस्त को विश्व संघ शिक्षा वर्ग की समापन दिवस की बैठक को संबोधित करने के लिए भोपाल पहुंचेंगे. यह भी पढ़ें : केरल में मादक पदार्थ रखने के मामलों में 10 लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि भारत में हर दो-तीन साल में विदेशों में रहने वाले हिंदुओं में भारतीय मूल्यों और संस्कृति को विकसित करने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन ‘श्री विश्व निकेतन’ के तत्वाधान में किया जाता है और भोपाल को इस बार की बैठक के लिए चुना गया था. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर 17 जुलाई को शुरू हुआ और सात अगस्त को इसका समापन होगा.

Share Now

\