Sardar Vallabhbhai Patel 70th Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को मंगलवार को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि 'लौह पुरुष' के दिखाए मार्ग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 15 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को मंगलवार को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि 'लौह पुरुष' के दिखाए मार्ग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे. मोदी ने ट्वीट किया, "सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे."

यह भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel 70th Death Anniversary: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने 'लौह पुरुष' को दी श्रद्धांजलि

पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था. सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Vijay Diwas 2020: साल 1971 में इसी दिन पाकिस्तान पर भारत को मिली थी ऐतिहासिक जीत, जानें इस दिवस का इतिहास और महत्व

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटेल की याद में गुजरात के केवडिया में उनकी एक आदमकद प्रतिमा स्थापति करने में अहम भूमिका निभाई. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

Share Now

\