देश की खबरें | मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए संघर्ष करेगी : गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर, 22 अगस्त कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए संघर्ष करेगी।

भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी पुरी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे हुए "घोटालों" में शामिल नेताओं को जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की।

डोटासरा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी इन घोटालों के बारे में न केवल लोकसभा और राज्यसभा में बल्कि सदन से लेकर सड़क तक सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सवाल पूछेगी और सभी घोटालों को जनता के सामने उजागर करेगी।"

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र की भाजपा सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण नहीं कर पाएगी।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा के मध्यावधि चुनावों के लिए तैयार रहें, क्योंकि अपने घोटालों के बोझ तले भाजपा सरकार कभी भी गिर सकती है।

डोटासरा ने कहा कि भाजपा को जवाब देना चाहिए कि "घोटाले" की जांच के लिए जेपीसी क्यों नहीं बनाई जा रही है। उन्होंने सेबी प्रमुख को बर्खास्त करने की भी मांग की।

कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा जांच नहीं करवाना चाहती, क्योंकि अगर जेपीसी गठित कर जांच करवाई गई तो विपक्षी दलों के नेताओं को बेवजह परेशान करने वाले भाजपा के बड़े नेता सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे।"

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में संविधान खतरे में है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि सरकार के कार्यों और राजस्थान की जनता की जरूरतों के बीच कोई तालमेल नहीं है।

डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।’’

डोटासरा ने कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई... एक ही बात कही जाती है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों की जांच कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक सरकार जांच करें, गलत कार्य करने वालों को जेल में डाले, किन्तु मात्र भाषण से काम नहीं चलेगा, क्योंकि राजस्थान की जनता ने पांच साल सरकार चलाने का जिम्मा भाजपा के द्वारा किए गए वादों पर विश्वास कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में भी भाजपा सरकार की अजीब स्थिति है, मुख्यमंत्री की मंत्री नहीं मानते, मंत्रियों की विधायक नहीं सुन रहे, विधायकों की जनता नहीं मान रही।

उन्होंने कहा, ‘‘यह समझ नहीं आ रहा है कि सरकार कौन चला रहा है, सरकार की सर और पांव का पता नहीं। अजीब स्थिति है कोई मंत्री इस्तीफा लिए घूम रहा है और डेढ़ माह से मुख्यमंत्री फैसला नहीं कर पा रहे हैं।’’

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस यह धरना इसलिए दे रही है क्योंकि मोदी सरकार और शेयर बाजार का नियमन करने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मिलीभगत से देश में महाघोटाला हुआ है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सांसद व विधायकों सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे और अदाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)