Kejriwal On PM Modi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- केंद्र सरकार ने ‘लूट’ के मामले में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ा
CM Kejriwal and PM Modi | Photo: ANI

बिलासपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्ष में ‘लूट’ के मामले में 250 साल हुकूमत करने वाले अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और पार्टी पर 75 साल तक देश को ‘लूटने’ का आरोप लगाया. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है.

केजरीवाल ने जनता से ‘आप’ के पक्ष में मतदान करने की अपील की, ताकि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी यह कहते हुए मुझ पर भड़क गए कि मैं दिल्ली में ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ बांट रहा हूं. हां, मोदी जी मैं बांट रहा हूं. लेकिन आपके लोग ‘रेवड़ियां’ लूट रहे हैं और उन्हें अपने घर ले जा रहे हैं. अगर मैं गरीबों के हाथों में ‘रेवड़ियां’ दे रहा हूं, तो आपको चिंता क्यों हो रही है?’’

‘आप’ संयोजक ने आरोप लगाया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. CM yogi Adityanath On PM Modi: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- सामाजिक न्याय के सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने किया साकार

उन्होंने कहा, ‘‘सब्जियां, दूध, आटा सभी चीजें महंगी होती जा रही हैं. क्या आप लोगों ने सोचा कि दाम क्यों बढ़ रहे हैं? मोदी जी ने इतना कर लगाया है, जो आजादी के बाद अभूतपूर्व है. मोदी जी ने यहां तक कि चाय, कॉफी, दूध, तेल आदि को भी नहीं बख्शा.’’

केजरीवाल ने दावा किया कि अंग्रेजों ने भी (भारत पर शासन के दौरान) दूध और आवश्यक वस्तुओं पर कर नहीं लगाया था. उन्होंने कहाा कि हमने आजादी के 75 साल में पहले कभी खाद्य सामग्री पर कर लगते नहीं देखा था.

‘आप’ नेता ने आरोप लगाया, ‘‘वह (प्रधानमंत्री मोदी) इतना सारा कर इकट्ठा कर किसे दे रहे हैं? उनके ‘मित्र’ हैं...मोदी जी ने अपने मित्रों के 11 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए. मोदी जी आप (जनता से) दूध और छांछ पर कर वसूलकर पूरी राशि खुलेआम अपने मित्रों को दे रहे हैं.’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने नौ साल में जितना लूटा है, उतना तो अंग्रेजों ने 250 साल के शासन में भी नहीं लूटा. यहां तक कि कांग्रेस ने भी 75 साल में इतनी लूट नहीं मचाई.’’ उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने मुफ्त में ‘‘11 लाख करोड़ रुपये का कर्ज’’ माफ किया.

‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘मोदी जी ने बेईमानी की है और ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया को जेल भेजा गया है.’’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मोदी जी ने पिछले दस साल में देश को बर्बाद कर दिया. क्या नोटबंदी से देश को फायदा हुआ? वे दावा करते थे कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म होगा, लेकिन क्या ऐसा हुआ? अगर शिक्षित व्यक्ति होता, तो वह कभी नोटबंदी लागू नहीं करता.’’

उन्होंने दिल्ली और ‘पंजाब’ की आप सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ईश्वर ने छत्तीसगढ़ को अच्छे नेता और अच्छी राजनीतिक पार्टियों के अलावा सब कुछ दिया है. अगर भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने पिछले 23 साल में छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया होता, तो राज्य का हर परिवार अमीर हो जाता.’’

प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने गरीब परिवार के चौथी कक्षा उत्तीर्ण बच्चे की कहानी सुनाई, जो महान देश का राजा बन जाता है और फिर उसे बर्बाद कर देता है. इस जनसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)