देश की खबरें | लोकतांत्रिक संस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से नष्ट कर रही है मोदी सरकार : मीर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर रही है, नफरत फैला रही है और बहुलतावादी सद्भाव को नुकसान पहुंचा रही है।

जम्मू, चार जनवरी जम्मू कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर रही है, नफरत फैला रही है और बहुलतावादी सद्भाव को नुकसान पहुंचा रही है।

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वे भाजपा की ‘गलत नीतियों’ का विरोध करें और उसकी ‘जन-विरोधी गरीब-विरोधी और युवा-विरोधी’ नीतियों को छोड़ने के लिए सरकार को लोकतांत्रिक तरीकों से मजबूर करें।

मीर ने कहा, ‘‘(प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान भाजपा सरकार देश में लोकतांत्रिक संस्थानों और संस्कृति को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर रही है और नफरत फैला रही है, इसके अलावा अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रही है और बहुलवादी सद्भाव को नुकसान पहुंचा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को नींद से जगाने का फैसला किया है और बढ़ती महंगाई के खिलाफ 9 जनवरी से ‘जन जागरण अभियान’ शुरू करने का फैसला किया है।’’

इस अवसर पर पार्टी नेता रमन भल्ला ने कहा कि देश की जनता सरकार की नीतियों के कारण पीड़ित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में, हमने पेट्रोल, डीजल और खाद्य तेल की कीमतों में भयानक वृद्धि देखी है। अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, जबकि लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। भाजपा सरकार इतने लंबे समय से जन-उत्पीड़न अभियान चला रही है।’’

भल्ला ने कहा कि सरसों और अन्य खाद्य तेलों की कीमतें पिछले एक साल में दोगुनी हो गई हैं, जबकि मौसमी सब्जियों की कीमतों में एक महीने में 40 से 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 फीसदी बढ़कर 900-1,000 रुपये हो गई है। इसी तरह पिछले 18 महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 34.38 रुपये और 24.38 रुपये बढ़कर 103.97 रुपये और 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\