नयी दिल्ली, सात अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक पद पर रहते हुए 23 वर्ष की अवधि पूरी कर ली है और इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को गुजरात से लेकर केंद्र तक की उनकी यात्रा को ‘जीवंत प्रेरणा’ बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश की प्रगति और उसकी वैश्विक प्रतिष्ठा ने नए आयाम प्राप्त किए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सात अक्टूबर, 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और इस पद पर लगातार 13 साल तक रहे। इसके बाद वह 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने और गत जून महीने में उन्होंने लगातार तीसरी बार देश की कमान संभाली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे हुए हैं।
एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा को कैसे समर्पित कर सकता है, यह 23 वर्ष की साधना उस अद्वितीय समर्पण की प्रतीक है। यह 23 वर्षीय यात्रा, सामाजिक जीवन जीने वालों के लिए जीवंत प्रेरणा है।’’
मोदी की राजनीतिक यात्रा में हमेशा उनके साथ रहे शाह ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं मोदी जी की इस यात्रा का साक्षी रहा हूं।’’
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी जी ने यह दिखाया कि कैसे गरीब कल्याण, विकास, देश की सुरक्षा व वैश्विक पहचान को मजबूती देने के कार्य समानांतर किए जा सकते हैं। उन्होंने समस्याओं को टुकड़ों में देखने की जगह, समग्र समाधान का दृष्टिकोण देश के सामने रखा।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘बिना रुके, बिना थके, बिना अपनी परवाह किये देश और देशवासियों के लिए समर्पित ऐसे राष्ट्रसाधक मोदी जी को सेवा और समर्पण के 23 वर्ष पूर्ण करने पर मैं बधाई देता हूं।’’
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि ‘अंत्योदय’ के मंत्र के साथ गरीबों और वंचित वर्गों के उत्थान की उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है।
नड्डा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मां भारती के लिए समर्पण की उनकी भावना हम सभी के लिए प्रेरक है। ‘अंत्योदय’ का मंत्र लेकर गरीब, वंचित वर्ग के उत्थान हेतु उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। देश की प्रगति व वैश्विक प्रतिष्ठा ने उनके नेतृत्व में नए आयाम प्राप्त किए हैं।’’
नड्डा ने कहा कि संगठन के सामान्य कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक की संघर्षपूर्ण यात्रा में मोदी का जीवन सदैव समावेशी, सर्वस्पर्शी, सर्वसाधारण रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जनसेवा व राष्ट्रोत्थान को उन्होंने सर्वोपरि रखा। देश के जन-जन में आत्मविश्वास का संचार कर मोदी जी ने हमें ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य दिया है।’’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं भारतीय जनता पार्टी के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी की इस प्रेरक यात्रा के लिए उन्हें बधाई देता हूं। उनका यशस्वी नेतृत्व हमारा सौभाग्य है।’’
केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी का पूरा जीवन राष्ट्र हित और जन सेवा को समर्पित रहा है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संवैधानिक पद और सार्वजनिक जीवन में 23 वर्ष पूरे करने पर हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं।’’
गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा के लिए समर्पित रहा है और गरीब, मजदूर, किसान तथा देश की सेवा में समर्पित इन 23 वर्षों में विश्व में उनके साथ साथ भारत की भी लोकप्रियता और गरिमा निरंतर बढ़ती रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक राष्ट्रसाधक के रूप में देशवासियों के लिए समर्पित उनकी जीवन यात्रा के हम सब साक्षी रहे हैं।’’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की ध्येयशील और सेवाभावी यात्रा के 23 वर्ष पूरे हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र के उत्थान और समाज के कल्याण को समर्पित 23 वर्ष की दीर्घकालिक साधना प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरक है। प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव और ‘चरैवेति - चरैवेति’ के मंत्र के साथ कर्मपथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए करोड़ों भारतीयों के सपनों को नई दिशा-दशा दी है।’’
चौहान ने लिखा, ‘‘राष्ट्र हितार्थ समर्पित इस अविराम, अनवरत और अभूतपूर्व यात्रा के लिए प्रधानमंत्री जी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
भारतीय जनता पार्टी ने एक बयान में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी की मार्गदर्शक पहल जन भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन बन गईं और प्रधानमंत्री के रूप में ये प्रयास राष्ट्र के हर कोने में पहुंचकर अभूतपूर्व विकास कर रहे हैं।
पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दो दशक से अधिक समय से प्रधानमंत्री मोदी ने निस्वार्थ तरीके से राष्ट्र को प्राथमिकता दी है और बिना एक भी छुट्टी के अथक काम कर रहे हैं।’’
भाजपा ने कहा, ‘‘आइए, प्रधानमंत्री मोदी की ‘राष्ट्र प्रथम’ प्रतिबद्धता और 140 करोड़ भारतीयों के जीवन में बदलाव लाने तथा 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए राष्ट्र का नेतृत्व करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता का उत्सव मनाएं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)