देश की खबरें | गुजरात, जम्मू-कश्मीर में आपात स्थिति की तैयारियों को परखने के लिए की गयी मॉक ड्रिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात और जम्मू-कश्मीर में, शनिवार को आपात स्थिति के मद्देनजर तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ अभियान के तहत मॉक ड्रिल की गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अहमदाबाद/श्रीनगर, 31 मई गुजरात और जम्मू-कश्मीर में, शनिवार को आपात स्थिति के मद्देनजर तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ अभियान के तहत मॉक ड्रिल की गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राजकोट, कच्छ, पाटन, मोरबी, बनासकांठा, छोटा उदयपुर और नडियाद सहित 18 जिलों के कुछ इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ किया गया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, “अहमदाबाद में शाहीबाग के सदर बाजार छावनी में ‘मॉक ड्रिल’ की गयी। इस अभ्यास के तहत स्वयंसेवकों को जुटाना, हवाई हमले का अनुकरण, संचार प्रणाली को सक्रिय करना, ‘ब्लैकआउट’, रक्तदान शिविर और निकासी प्रक्रिया जैसे कार्यक्रमों को किया गया।”
यह अभ्यास ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ दिनों बाद किया गया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में ‘मॉक ड्रिल’ के तहत रात आठ बजे से सवा आठ बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रखा गया और सरकारी इमारतों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर दी गईं।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर में ऐतिहासिक घंटा घर सहित लाल चौक सिटी सेंटर में भी लाइटें बंद कर दी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि 15 मिनट की अवधि के लिए व्यावसायिक गतिविधियां, वाहनों की आवाजाही और नियमित संचालन रोक दिया गया था।
उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन शील्ड’ के बैनर तले राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा की गयी ‘मॉक ड्रिल’ का उद्देश्य आपात स्थितियों के लिए तैयारियों को मजबूत करना था।
अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के विशेषज्ञों एवं कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों ने अभ्यास में भाग लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)