Thane Hospital Deaths Case: ठाणे के नगर निगम अस्पताल में 18 मरीजों की मौत को लेकर मनसे ने किया प्रदर्शन
हिन्दी. ठाणे के कलवा में स्थित नगर निगम के एक अस्पताल में बीते सप्ताहांत को हुई 18 मौतों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने ठाणे नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया
ठाणे, 14 अगस्त: ठाणे के कलवा में स्थित नगर निगम के एक अस्पताल में बीते सप्ताहांत को हुई 18 मौतों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने ठाणे नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. यह भी पढ़े: Thane Hospital Deaths Case: ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत से हड़कंप, जांच के लिए पैनल गठित- Video
हाथों में पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज (सीएसएम) अस्पताल में मौतों के लिए नगर निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की
निगम आयुक्त अभिजीत बांगड़ ने इससे पहले रविवार को बताया था कि कलवा में सीएसएम अस्पताल में 24 घंटों में 10 महिलाओं और आठ पुरुषों की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हालात के बारे में जानकारी ली और एक स्वतंत्र जांच समिति गठित करने का आदेश दिया एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के प्रवक्ता और ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हाक्से ने कहा कि सीएसएम अस्पताल में जरूरत से ज्यादा मरीज थे और 500 मरीजों की क्षमता वाले इस अस्पताल में रोजाना 650 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
उन्होंने दावा किया कि इलाके में निगम अस्पताल की मरमम्त का काम चल रहा है, जिसका भार कलवा सुविधा केंद्र पर आ गया मनसे की शहर की इकाई के उपाध्यक्ष सुशांत सूर्याराव ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से कहा कि अगर ठाणे नगर निगम को इस बात की भलीभांति जानकारी थी कि नगर अस्पताल को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है और उसका भार सीएसएम पर पड़ेगा तो उन्हें संभावित स्थिति से निपटने के लिए इंतजाम करने चाहिए थे प्रदर्शनकारियों ने मौतों पर नगर आयुक्त को नागरिकों से माफी मांगने और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)