देश की खबरें | मिजोरम में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 100 के पार
जियो

आइजोल, 11 जून मिजोरम में नौ और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस बीमारी के मामलों का आंकड़ा 100 से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही, राज्य में केवल 11 दिनों के भीतर संक्रमण के मामले एक से बढ़कर 102 हो गए हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव को प्रवासी मजदूरों के वोट करेंगे प्रभावित, श्रमिकों को लुभाने में जुटी राजनीतिक दलें.

जोरम मेडिकल कॉलेज में बुधवार को 135 नमूनों की जांच की गई जिनमें से नौ लोग संक्रमित पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से पांच लोग हाल ही में दिल्ली से, तीन लोग महाराष्ट्र से और एक पश्चिम बंगाल से मिजोरम लौटा है।

यह भी पढ़े | INS शार्दुल द्वारा ईरान के बंदर अब्बास से 233 भारतीयों को लाया गया गुजरात: 11 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की उम्र 22 से 46 वर्ष के बीच की है। कुल नौ में से आठ मरीजों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।

मिजोरम के 11 जिलों में से केवल नथियाल जिले में संक्रमण का एक भी मामला नहीं है।

दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले में सबसे अधिक 45 मरीज, आईजोल जिले में 21 और कोलासिब में 11 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं मामित जिले नौ, चंफई में पांच, ,लॉन्गतलाई में चार सैतुअल में तीन और सेरछिप में एक मरीज का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)