WB Assembly Election 2021: मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता से वोटर के तौर पर दर्ज कराया नाम, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें हुईं तेज
मिथुन चक्रवर्ती (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: अभिनेता  से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर कोलकाता (Kolkata) में मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने के बाद चक्रवर्ती के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं.  सूत्रों ने बताया कि हालांकि उन्होंने अभी अपनी उम्मीदवारी के बारे में निर्णय नहीं लिया है और भाजपा नेतृत्व का कहना है कि चक्रवर्ती के चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी आलाकमान फैसला लेगा.

उनकी रिश्तेदार शर्मिष्ठा सरकार ने कहा, “दादा अब 22/180 राजा मनिन्द्र रोड के मतदाता हैं जो बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र में हमारा पता है. ” यह पूछे जाने पर कि क्या इसके पीछे चक्रवर्ती का कोई राजनीतिक दांव है, सरकार ने कहा, “हम नहीं जानते. वह जब भी शहर में आधिकारिक दौरे पर आते हैं तो होटल में रुकते हैं. वह कभी-कभार हमसे मिलने आते हैं लेकिन वह भी बिना आडंबर के. दादा भीड़ से बचते हैं.”

चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और वह पहले महाराष्ट्र से मतदाता के तौर पर पंजीकृत थे. वह सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यहां परेड ग्राउंड में हुई रैली के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)