छत्रपति संभाजीनगर, नौ जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के विधायक सुरेश धस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार वाल्मिक कराड के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है और उसे 2022 में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)से नोटिस मिला था।
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने जांच के तहत अब तक मामले से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है।
राकांपा नेता और मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
हत्या के मामले ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया क्योंकि देशमुख मराठा थे जबकि अधिकांश आरोपी वंजारी समुदाय से हैं, जो बीड क्षेत्र में एक प्रमुख ओबीसी समुदाय है।
धस सहित विपक्षी और सत्तारूढ़ दलों के कुछ नेताओं ने वंजारी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की है।
धस ने छत्रपति संभाजीनगर के पैठण में बृहस्पतिवार को एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए हत्या मामले की जांच को लेकर पुलिस पर भी निशाना साधा।
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “ सावधान इंडिया और सीआईडी जैसे टीवी शो के कलाकारों को परली (बीड में स्थित) में तैनात किया जाना चाहिए लेकिन असली पुलिसकर्मियों को नहीं। और मैं यह मांग मुख्यमंत्री को लिखित रूप में रखने जा रहा हूं।”
धस ने दावा किया कि कराड ने बहुत अधिक संपत्ति अर्जित की है।
उन्होंने दावा किया, “छोटा आका (कराड का जिक्र करते हुए) को ईडी से 2022 में नोटिस मिला था क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने पुणे में पांच-पांच करोड़ रुपये में सात दुकानें बुक की हैं।”
कराड के चालक के पास 15 करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट है।
धस ने आरोप लगाया, “उसकी (कराड की) कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है, इसलिए वे ईडी की जांच के दायरे में आ सकते हैं। ”
भाजपा नेता ने कहा कि कराड ने मावल क्षेत्र में लोगों (संपर्कों) को रखा है ताकि उन्हें वहां बिक्री के लिए उपलब्ध किसी भी चीज (संपत्ति) के बारे में जानकारी मिल सके।
धस ने कहा, “सरपंच संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फांसी के दौरान हम इन आरोपियों के चेहरे देखना चाहते हैं।”
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संतोष देशमुख हत्या मामले और सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत (पिछले महीने परभणी में हिंसा के बाद न्यायिक हिरासत में) के दोषियों को दंडित करने का वादा किया है।
जरांगे ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार को हमसे मुकाबला करना पड़ेगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)